उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षासामाजिक

नकल माफिया हाकम का आलीशान ऐशगाह ध्वस्त, ग्रामीणों के साथ टीम की नोकझोंक

Listen to this article

उत्तरकाशी। नकल माफिया हाकम सिंह रावत का सांकरी स्थित आलीशान रिजार्ट मंगलवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई से पहले ग्रामीणों की प्रशासन की टीम के साथ काफी नोकझोंक भी हुई।

ग्रामीणों ने रोका जेसीबी का रास्ता
मंगलवार को वन विभाग की भूमि पर बने दो अवैध रिजार्ट को तोड़ने के लिए वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क, पुरोला तहसील प्रशासन और पुलिस सांकरी स्थित रिजार्ट पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीणों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया और वहीं पर धरने पर बैठ गये। हाकम की पत्नी बिसुली देवी ने इसका जमकर विरोध किया। उसका कहना था कि इस रिजार्ट से हाकम सिंह का कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन प्रशासन के न मानने पर ग्रामीणों ने हारकर रिजार्ट में लगी कीमती लकड़ी स्वयं ही हटानी शुरू कर दी।

दस साल में हाकम ने बनाये पांच रिजार्ट


हाकम सिंह रावत ने सबसे पत्नी के नाम पर दर्ज भूमि में एक भवन और एक कोठार बनाया। हाकम ने 2008-09 से अवैध निर्माण करना शुरू कर दिया था। वन विभाग की भूमि पर दो और राजस्व भूमि पर तीन रिजार्ट बनाये। इन रिजार्ट का निर्माण एक दिन में नहीं, बल्कि इन्हें बनाने में 12 साल लगे। इनको बनाने के लिए न तो कोई अनुमति ली गयी और न ही पंजीकरण कराया गया।

अधिकारी के साथ कुक का काम करता था पहले


हाकम सिंह पहले उत्तरकाशी में एक प्रशासनिक अधिकारी के घर पर कुक का काम करता था। जब उसका ट्रांसफर हरिद्वार हुआ तो वह हाकम को हरिद्वार ले गया। यहां यह अधिकारी का ड्राइवर बन गया। यहीं पर उसका कुछ लोगों के साथ उठना-बैठना हुआ और उसकी मुलाकात यूपी के नकल माफियाओं से हुई। इस बीच हाकम ने राजनीति में अच्छी पैठ बनाई। मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री ले लेकर डीजीपी तक के साथ फोटो खिंचवाकर सिक्का जमाया। यहीं कारण था कि प्रदेश में उसका दबदबा बन गया। 2019 के पंचायत चुनाव में वह जिला पंचायत सदस्य बन गया। https://sarthakpahal.com/

संबंधित पक्ष को बीते 26 सितम्बर को बेदखली का नोटिस दिया गया था, लेकिन संबंधित पक्ष ने निर्धारित समयावधि तक नोटिस का पालन नहीं किया। इस पर मंगलवार को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी। खर्चा भी संबंधित पक्ष से वसूला जायेगा।
डीपी बलूनी, उपनिदेशक, गोविंद वन्य जीव विहार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button