उत्तरप्रदेशउत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरस्वास्थ्य

बीरोंखाल बस दुर्घटना में मृतकों की संख्या 33 हुई, मरने वालों में ताछला अमोला के भी

Listen to this article

यमकेश्वर। मंगलवार देर शाम हुए बीरोंखाल बस दुर्घटना में मरने वालों संख्या 33 तक पहुंच गयी है। वहीं मरने वालों में ताछला अमोला के भी दो लोग शामिल हैं। बुधवार देर शाम तक चले राहत व बचाव अभियान के दौरान 21 घायल लोगों को निकाला गया। इनमें से दो घायलों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि घटनास्थल से 31 शव मिल चुके हं।

धुमाकोट के थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार देर शाम रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया था। गुरुवार को अंतिम सर्च अभियान नयार नदी के तट तक चलाया जायेगा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, पुलिस और प्रशासनिक प्रथम दृष्ट्या हादसे का कारण ओवरलोडिंग मान रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने सिमड़ी में दुर्घटनाग्रस्त का निरीक्षण कर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं। इस मौके पर लैंसडाउन के विधायक दिलीप रावत ने उन्हें राहत व बचाव कार्य की जानकारी दी। वहां सीएम कोटद्वार बेस अस्पताल में घायलों का हालचाल जानने पहुंचे। उनके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री निशंक, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने भी अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना।

32 सीटर बस में बैठे 52 बराती
ओवरलोडिंग एक बार फिर बड़े हादसे का कारण बनी। जीएमओयू की 32 सीटर बस में 52 बराती सवार थे। लालढांग से कोटद्वार, रिखणीखाल होते हुए सिमड़ी तक पहुंची बस को कहीं पर भी पुलिस ने नहीं रोका। हादसे में बस चालक दिनेश सिंह गुसाईं की भी मौत हो गयी। वह स्वयं ही बस का मालिक था। बस जीएमओयू कोटद्वार डिपो में पंजीकृत है।

मरने वालों में रमेश (55) पुत्र मल्खूनाथ पयलढांगी ताछला अमोला, सुमनलाल (58) पुत्र सोहनलाल पयलढांगी ताछला अमोला, यमकेश्वर, सोहनलाल (52) कल्याणनाथ ताछला अमोला, यमकेश्वर, संगीत (32) पुत्र भूरे सिंह रसूपुर लालढंग, लखपति (35) पुत्र केदारनाथ गोदरा पौखाल, अनीश (50) सुक्के मंडावली बिजनौर, सतीश (30) पुत्र चंद्रप्रकाश गाजीवली श्यामपुर, अभ्यांस (4) पुत्र सतीश गाजीवली श्यामपुर, सुरेंद्र (58) पुत्र बिट्टू लालढांग, मुकेश नाथ (40) पुत्र छोटेलाल रसूलपुर लालढांग, अशोक कुमार (41) पुत्र राजेंद्र सिंह, कलालघाटी, धनवीर (32) पुत्र भारत भूषण दुगड्डा, इस्तियाक (35) पुत्र मुस्ताक मंडावली बिजनौर, अमन (22) पुत्र बृजमोहन पयलढांग ताछला अमोला यमकेश्वर, अनिल (28) पुत्र चंद्रप्रकाश गाजीवली श्यामपुर, विशाल (25) पुत्र बाबू जालपुर बिजनौर, दिव्यांशी (7) पुत्री गुलाब सिंह, विकासनगर, देहरादून, सैन सिंह (45) पुत्र राजेंद्र सिंह कलालघाटी, कोटद्वार, सोनी (24) पत्नी धनवीर दुगड्डा, गुड़िया (30) पत्नी दीपक कोटद्वार, दिनेश गुसाई वाहन चालक (45) पुत्र त्रिलोक टांड्यूधार गडरी चौबट्टाखाल, वर्षा (20) पत्नी सतीशनाथ श्यामपुर, हरिद्वार, संदीप (34) पुत्र रमेश डाडामंडी, द्वारीखाल।

घायलों में गौरव (25) पुत्र तेजपाल अमोला यमकेश्वर, धनवीर (18) पुत्र वीरेंद्र अमोला यमकेश्वर, अनूप (20) पुत्र जगदीश ताछला यमकेश्वर, अंजली (18) पुत्री धीरेंद्र लालढांग, धीरेंद्र (48) पुत्र ज्ञान सिंह चांदपुर द्वारीखाल, जयपाल (43) पुत्र मोहन लालढांग, पंकज नारंग (24) पुत्र राकेश लालढांग, आकाश (15) पुत्र धीरेंद्र लालढांग, सुमित (21) पुत्र धर्मपाल लालढांग, सादाब (18) पुत्र मुस्तकीम खान बिजनौर, शिवानी (4) पुत्री अनिल सिंह लालढांग, आदित्य (11) पुत्र धनवीर सिंह दुगड्डा, पूजा (30) पत्नी कुलदीप लालढांग, पूनम (32) पत्नी धनवीर लालढांग, मोहित (40) पुत्र काशीनाथ लालढांग, मथुरा प्रसाद (51) पुत्र चंडी प्रसाद कोटद्वार, निखिल (15) पुत्र मामराज मंडावली बिजनौर, आशा देवी (31) पत्नी अशोक कलालघाटी, सचिन (12) पुत्र कुलदीप लालढांग।

https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button