यमकेश्वर। केदार भंडारी 22 अगस्त से लक्ष्मण झूला पुलिस की हिरासत से लापता है। इस मामले में पुलिस जहां तमाम सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों की मौजूदगी बता रही है, तो दूसरी तरफ पुलिस पर अपनी हिरासत में केदार की मौत के बाद उसके शव को नदी में फेंकने के आरोप भी लग रहे हैं।
अग्निवीर बनने 18 अगस्त को कोटद्वार के निकला था केदार
डेढ़ महीने पहले अग्निवीर बनने अपने घर से निकला केदार रहस्यमय परिस्थितियों में गायब है। लापता युवक की आखिरी समय लक्ष्मण झूला पुलिस की हिरासत में होने की पुष्टि के बाद उसकी पुलिस हिरासत में मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है, लेकिन पुलिस स्वेच्छा से युवक के नदी में कूदने की कहानी बता रही है। 18 अगस्त को केदार अग्निवीर बनने कोटद्वार के लिए घर से निकला था। 20 अगस्त तक उसकी घर से बातचीत होती रही। 20 अगस्त को केदार मुनि की रेती थाना पुलिस हिरासत में था।
अग्निवीर परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार, हिरासत से भागकर गंगा में कूदा
केदार भंडारी मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध
20 अगस्त को केदार को पुलिस ने चोरी के इल्जाम में हिरासत में लिया था। उस पर परमार्थ निकेतन में दानपात्र तोड़कर सिक्के व नोट चोकी करने का आरोप था। थाना मुनिकीरेती के अनुसाार क्षेत्र लक्ष्मणझूला का था, इसलिए युवक को लक्ष्मणझूला थाना भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार युवक बैरिक में ड्यूटीरत कर्मचारी को धक्का देकर भाग गया। जब पुलिस उसके पीछे भागी, तो वह गंगा में कूद गया। इस मामले में जिस तरह पुलिस सोशल मीडिया में कुछ भी लिखने-बोलने को लेकर धमकी पर उतारू है, उससे पुलिस की भूमका संदिग्ध नजर आ रही है।
माता-पिता अभी भी राह देख रहे हैं बेटे की
डेढ़ महीने से लापता उत्तरकाशी जिले के धौंतरी पट्टी के चौड़ियाट गांव के केदार भंडारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस मामले की जांच डीआईजी गढ़वाल को सौंपते हुए निष्पक्ष जांच हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को हटा दिया है। पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से कहीं न कहीं कुछ गड़बड़झाला नजर आ रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘केदार भंडारी 19 साल का था और अग्निवीर भर्ती में शामिल होकर वापस घर जा रहा था, तो फिर कैसे पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गयी? उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि हमारे उत्तराखंड के नौनिहालों के साथ क्या हो रहा है? https://sarthakpahal.com/