
देहरादून। काफी दिनों से लुकाछुपी का खेल, खेल रहा बाबी कटारिया ने आखिरकार देहरादून की एसीजेएम कोर्ट में भी बड़े ही नाटकीय अंदाज में सरेंडर कर दिया। पहले कल गुरुवार को कल उसकी कोर्ट में पेशी होनी थी, लेकिन वो दून पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया। दूसरी बार बी वारंट निकलने के बावजूद बाबी सही समय पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ था।
पुलिस इंतजार करती रही और वो निकल लिया
दून पुलिस दिल्ली पुलिस द्वारा बाबी कटारिया को देहरादून लाने का इंतजार करती रही, लेकिन कटारिया पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया। इसके बाद हाथ मलती देहरादून पुलिस ने बाबी के खिलाफ धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी, जबकि कुर्की प्रक्रिया के अंतर्गत धारा 82 के तहत पुलिस पहले ही बाबी के गुरुग्राम आवास में कुर्की नोटिस चस्पा करके आ चुकी है। https://sarthakpahal.com/
लुकाछुपी खेलने में माहिर है कटारिया
तू डाल-डाल और मैं पात-पात वाली कहावत बाबी कटारिया पर सटीक बैठती है। देहरादून पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका। 11 अगस्त को प्राथमिक जांच के बाद उसके खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। सुर्खियों में रहने के बाद मसूरी कमाड़ी मार्ग पर बीच सड़क पर दारू पीने का वीडियो उसके लिए मुसीबत बन गया। पुलिस ने उसे बुलाने के लिए कई नोटिस दिया, मगर बार-बार सूचना देने पर भी वह पुलिस के सामने हाजिर नहीं हुआ।
नाटकीय ढंग से किया सरेंडर, मिली जमानत
बाबी ने नाटकीय ढंग से आज शुक्रवार को देहरादून की एसीजेएम संजय सिंह की अदालत में सरेंडर कर दिया। जिसके बाद 25 हजार मुचलके पर उसे छोड़ दिया गया। उसके वकील ने एक अक्टूबर को दिल्ली कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि आरोपी उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल कर चुका है।