कोटद्वार। द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत सिलोगी-घंडालू-गूम मोटर मार्ग पर गूम गांव के पास मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। दुर्घटना में मैक्स चालक विशाल तड़ियाल पुत्र राजेंद्र तड़ियाल बरगडी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि वाहन में सवार एक किशोर अनुज रावत पुत्र भूपेंद्र रावत की हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसे देखते हुए 108 की मदद से हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया था।
बदहाल मोटर मार्ग दुर्घटना को जिम्मेदार
द्वारीखाल ब्लाक में सिलोगी-घंडालू मोटर मार्ग की बदहाल पर ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया है। उनका कहना था कि खस्ताहाल सड़कों के कारण ग्रामीण भाई-बहनों को जान गंवानी पड़ रही है। ये घटना कल शुक्रवार की है।
बरगडी निवासी विशाल तड़ियाल (21) अपने एक साथी कड़थी निवासी अनुज रावत (17) के साथ गूम से सिलोगी एक शिक्षक को उसके घर छोड़ने गये थे। शिक्षक को घर सिलोगी छोड़ने के बाद वापस लौटते समय गूम गांव के पास उनका मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
लोगों ने चलाया रेस्क्यू अभियान
आसपास मौजूद ग्रामीण लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायलों को खाई से बाहर निकाला, लेकिन तब तक वाहन चालक विशाल की मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि गंभीर रुप से घायल अनुज को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
ग्राम प्रधान दीप चंद (किनसुर), कुलदीप सिंह (गूम) सुरमान सिंह चौहान का कहना है कि सिलोगी-घंडालू-गूम मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह भारी गड्ढे पड़ गये हैं, जो आए दिन जानलेवा घटनाओं को न्यौता देते रहते हैं। आए दिन हो रही इन दुर्घटनाओं के लिए विभाग जिम्मेदार है। इन लोगों का कहना था कि सड़क मरम्मत के कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है। https://sarthakpahal.com/