दोहा। 20 नवम्बर से कतर में शुरू हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के लिए 32 टीमों ने क्वालिफाई किया है। फीफा ने इसके लिए अपना एन्थम गीत ‘लाइट द स्काई’ रिलीज कर दिया है। इस बार नोरा फुटबाल वर्ल्ड कप में भाग ले रही हैं। इस गने को 7 अक्टूबर शुक्रवार को रिलीज किया गया।
नोरा के साथ शकीरा और जेनिफर लोपेज भी
फुटबाल वर्ल्ड कप के गाने में नोरा के साथ शकीरा और जेनिफर लोपेज भी शामिल हैं। शकीरा ने 2010 ‘वाका-वाका’ में भाग लिया था। वहीं, जेनिफर लोपेज ने 2014 में ब्राजील में फुटबाल वर्ल्ड कप का गीत ‘वी आर वन’ में पिटबुल के साथ भाग लिया था। नोरा फीफा वर्ल्ड कप में दक्षिण पूर्व एशिया का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कलाकार हैं। इसे म्यूजिक बैंक रेड वन ने प्रोड्यूस किया है। नोरा के साथ इस गाने में बलकीस फात्ही, मनल और रहमा रियाद भी नजर आ रही हैं। फीफा वर्ल्ड कप पूरे विश्व में ही नहीं, बल्कि भारत में भी काफी लोकप्रिय है।
टूर्नामेंट के 24.5 लाख टिकट बिके
फीफा ने बताया कि कतर में होने वाले फुटबाल विश्व कप के लिए 24.5 लाख टिकट बिक चुके हैं। टिकटों की सबसे बड़ी संख्या कतर, अमेरिका, सऊदी अरब, मैक्सिको, फ्रांस, अर्जेंटीना, ब्राजीन और जर्मनी के प्रशंसकों द्वारा खरीदे गये हैं। टिकटों की सबसे ज्यादा मांग कैमरून-ब्राजील, ब्राजील-सर्बिया, पुर्तगाल-उरुग्वे, कोस्टारिका-जर्मनी और आस्ट्रेलिया-डेनमार्क के बीच होने वाले मैचों की लिए रही।
18 दिसम्बर को होगा फाइनल
फुटबाल विश्व कप की शुरुआत 20 नवम्बर से होने जा रही है। फाइनल 18 दिसम्बर को होगा। इस टूर्नामेंट में विश्व की 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें चार-चार कर आठ ग्रुप में बांटा गया है। लियोनल मेसी की अर्जेंटीना को ग्रुप सी और रोनाल्डो की पुर्तगाल को ग्रुप एच में रखा गया है। https://sarthakpahal.com/