चमोली। हेमकुंड और बदरीनाथ धाम की चोटियों में बर्फबारी होने से हेमकुंड साहिब की यात्रा को रोक दिया गया है। घांघरिया में तैनात एसआई नरेंद्र कोठियाल ने बताया कि घांघरिया में लगभग ढाई सौ यात्रियों को रोक दिया गया है।
चमोली में पिछले कई दिनों से मौसम खराब बना हुआ है। रविवार को भी हेमकुंड और बदरीनाथधाम में चोटियों में बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गयी है। पिथौरागढ़ जिले में गुंजी से कुटी और आदि कैलाश मार्ग पर भारी हिमपात हुआ है। नावीढांग में लगभग तीन फीट तक बर्फ जम गयी है। देहरादून में भी शनिवार रात से हो रही बारिश के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट आ गयी है।
10 अक्टूबर को बंद हो जाएंगे हेमकुंड साहिब के कपाट
सोमवार 10 अक्टूबर को हेमकुंड साहिब के कपाट बंद हो जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि कपाट बंद होने के दौरान मत्था टेकने के लिए बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु घांघरिया पहुंच ये हैं। हेमकुंड साहिब में ढाई तीन इंच तक बर्फ जमा है। गंगोत्री और यमुमोत्री धाम में शुक्रवार रात से पहाड़ियों पर जबर्दस्त बर्फबारी शुरू हो गयी है। https://sarthakpahal.com/
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले दो दिन कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। कुमाऊं में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट तो गढ़वाल में गरज के साथ तेज बौछारों का येलो अलर्ट जारी किया गया है।