घनसाली। गुलदार और कुत्ते के बीच उस समय जोरदार जंग हुई, जब गुलदार अचानक घर में घुस गया। हालांकि इस लड़ाई में कुत्ते की जान चली गयी, लेकिन उसने भी जीते जी गुलदार को अधमरा करके छोड़ दिया।
नगर पंचायत घनसाली के वार्ड नं. 6 में एक घर में गुलदार चंदन सिंह की दूसरी मंजिल में घुस गया। इस दौरान घर में कुत्ता चेन से बंधा घर की रखवाली कर रहा था। गुलदार ने कुत्ते पर हमला बोल दिया। हालांकि इस जंग में कुत्ते को अपनी जान गंवानी पड़ी, लेकिन दोनों के बीच जिंदगी बचाने के लिए जमकर खूनी संघर्ष हुआ। इस गुत्थमगुत्था की आवाजें सुनकर मालिक चंदन सिंह और परिजनों ने खिड़की खोलकर ही शोर मचाना शुरू किया, लेकिन चूंकि गुलदार कुत्ते की चेन में फंस गया था, इसलिए वह भाग नहीं पाया। घटना सोमवार की है। देखिये वीडियो..
वन विभाग को दी गयी सूचना
इसकी सूचना भवन स्वामी चंदन ने तुरंत ही वन विभाग को दी। जब तक वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, तब तक गुलदार कुत्ते को मार चुका था। वन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से घायल गुलदार को रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद किया।
वन दरोगा रविंद्र नैथानी का कहना था कि गुलदार के पीछे का हिस्सा कुत्ते की चेन में फंस गया था, जिस कारण वह भाग नहीं पायी। उन्होंने कहा कि मादा गुलदार बूढी हो गयी थी। उसकी उम्र 10-12 साल की रही होगी। उन्होंने कहा कि गुलदार के सिर और पीठ पर गहरे घाव के निशान पड़ गये हैं। पशु चिकित्सकों की निगरानी में उपचार कराने के बाद गुलदार को जंगल में छोड़ने या रेस्क्यू सेंटर भेजने पर फैसला लिया जायेगा। https://sarthakpahal.com/