कोटद्वार। पौड़ी में एक और हादसा होते-होते उस समय बच गया, जब सवारियों से भरी चलती बस के दोनों टायर निकल गये। कोटद्वार से रिखणीखाल जा रही जीएमओयू बस की सवारियां हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचीं। वो तो गनीमत रही कि बस पलटी नहीं।
चलती बस के दोनों टायर बाहर
बीरोंखाल-रिखणीखाल मोटर मार्ग पर सिमड़ी बैंड के पास हुए हादसे को अभी जमा जमा एक हफ्ता भी नहीं गुजरा कि एक बार फिर गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन (जीएमओयू) के चालक-परिचालक की लापरवाही से 23 यात्रियों की जान पर बन आई थी। वो तो भगवान का शुक्र मनाओ कि बस पलटी नहीं। कोटद्वार से रिखणीखाल के लिए 23 सवारियां लेकर जीएमओयू की बस अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई थी, कि कोटद्वार से करीब 20-25 किलोमीटर आगे फतेहपुर के पास बस में तकनीकी खराबी आ गयी। बस के एक ओर के आगे-पीछे के दोनों पहिये निकल गये। पौड़ी में एक और हादसा होते-होते बच गया।
यात्रियों में मचा हड़कंप
बस के टायर निकलते ही यात्रियों में दहशत फैल गयी। आनन-फानन में यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला गया। हालांकि कंपनी ने दूसरी बस मंगा ली थी, लेकिन डरे-सहमें बहुत से यात्री मैक्स वाहन से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये।
कंपनी के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल का कहना है कि टायर निकलने की घटना चालक-परिचालक की लापरवाही है। वैसे बस में तकनीकी खराबी आना स्वाभाविक बात है, लेकिन टायर निकलना इस बात के संकेत हैं कि पहिये के नट बोल्ट ठीक से कसे नहीं थे। उनका कहना था कि इस संबंध में बस के स्वामियों को नोटिस जारी कर दिये गये हैं। https://sarthakpahal.com/