पौड़ी। त्योहारी सीजन को देखते हुए सभी दुकानों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग अभियान में खाद्य सुरक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति, नगर पालिका और मापतौल विभाग, तहसील प्रशासन शामिल थे। इस दौरान चेकिंग ने तीन दुकानों का चालान काटा।
शहर में त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने खाद्य आपूर्ति, नगर निगम, तहसील प्रशासन की टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान दो दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने तथा एक दुकान का अतिक्रमण पर चालान काटा। इसके अलावा 10 घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया। इसके अलावा छह दुकानों पर फूड सेफ्टी लाइसेंस न होने पर नोटिस जारी कर चेतावनी दी गयी। https://sarthakpahal.com/
सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहें
इस दौरान एसडीएम आकाश जोशी ने सभी व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक, नान वोवन थैले, घरेलू सिलेंडरों का उपयोग दुकान में न करने की चेतावनी दी। उनका कहना था कि यदि चेतावनी के बावजूद किसी भी दुकान पर इस तरह की सामग्री पकड़ी गयी, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
दुकानों के बाहर सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने के निर्देश
उन्होंने सभी व्यापारियों और दुकानदारों से कहा कि वे अपनी दुकानों के बाहर राशन सामग्री और सब्जी सहित अन्य सामानों की रेट लिस्ट चस्पा करें। उनका कहना था कि ये चेकिंग अभियान केवल त्योहारी सीजन में ही नहीं चलेगा, बल्कि समय-समय पर चलता रहेगा। इस दौरान उनके द्वारा बाप माप का सत्यापन भी किया गया। चेकिंग अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रचना लाल, खाद्य पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र बडोला, एसआई नगर पालिका हेमंत कुमार, मापतौल विभाग से जगदीश सिंह और कृति लाल शामिल थे।