गद्दार आर्मी अफसर इमामी खान ने पाक आईएसआई एजेंट युवती को बताए कई राज
रुड़की। गद्दार आर्मी अफसर इमामी खान ने पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट युवती से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लीक किये हैं। आगरा का रहने वाला सैन्य अधिकारी इमामी खान कस्बा सिकंदरा, आगरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इस समय रुड़की सेना छावनी के पे एंड अकाउंट आफिस में सहायक लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत है। आरोपी गद्दार आर्मी अफसर इस समय आर्मी इंटेलीजेंस की निगरानी में है।
फारेंसिक रिपोर्ट का इंतजार
पाक महिला के हनी ट्रैप में फंसे आरोपी सैन्य अधिकारी की फारेंसिक रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी। सैन्य अफसर ने आईएसआई एजेंट पाक युवती से क्या-क्या बात की, उसको सेना की कौन सी जानकारी व दस्तावेज भेजे, इन सब से जल्द ही पर्दा उठेगा।
मुकदमा दर्ज, लेकिन गिरफ्तारी नहीं
इस मामले में कोतवाली रुड़की पुलिस के अलावा आईबी, एलआईयू और सेना की इंटेलीजेंस टीमें जांच में लग गयी हैं। वरिष्ठ लेखा अधिकारी पवन कुमार गुप्ता की तरफ से हालांकि आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, लेकिन उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। आरोपी का मोबाइल फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने आरोपी को 41 सीआरपीसी का नोटिस थमाया है। जब यह सैन्य अधिकारी मेरठ में कार्यरत था, तभी से वह आरोपी युवती के संपर्क में है। कंट्रोलर आफ डिफेंस अकाउंट की टीम की गोपनीय जांच में यह बात सामने आई है। तभी से आरोपी को रुड़की छावनी भेजा गया है, लेकिन सेना के अधिकारी उस पर बराबर नजर बनाए हुए है। https://sarthakpahal.com/