देहरादून। द्रौपदी का डांडा में पिछले चार अक्टूबर को निम का प्रशिक्षु दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया था, जिनमें से 27 के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि अभी दो लापता हैं। इस हादसे में 45 लोगों में 16 लोग बच पाये हैं। लापता लोगों की तलाश जारी है। इस बीच हिम दरार में गिरकर दबे प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की तलाश का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एसडीआरएफ के जवान हिम दरार में उतरते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो छह अक्टूबर का है। आप भी देखिये..
45 सदस्सीय दल 4 अक्टूबर को गया था पर्वतारोहण को
बता दें उत्तरकाशी जिले में स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) का 42 सदस्यीय एडवांस कोर्स का प्रशिक्षु व प्रशिक्षक दल चार अक्टूबर को समिट कैंप से द्रौपदी का डांडा के पर्वताोहण के लिए गया था।
27 शव बरामद, दो अभी भी लापता
आरोहण दल में शामिल दो प्रशिक्षक और 27 प्रशिक्षु शामिल थे, जो हिमस्खलन की चपेट में आ गये थे। इनमें से 27 शव बरामद हो चुके हैं, जबकि खराब मौसम के कारण अभी भी दो शव का पता नहीं चल पाया है, जबकि एक प्रशिक्षु का शव एडवांस बेस कैंप में है।
लापता लोगों के नाम
सौरव बिश्वास निवासी डिफेंस कालोनी, कम्पा जिला 24 परगना, नार्थ कंचनपुरा (बंगाल), विनय पंवार, निवासी प्रतीक नगर, रायवाला, देहरादून, ले. कर्नल दीपक वशिष्ठ निवासी आर-131 सेक्टर-4 नोएडा (यूपी)। https://sarthakpahal.com/