काशीपुर में यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच फायरिंग, जसपुर प्रमुख की पत्नी की मौत

काशीपुर। काशीपुर में यूपी पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई, जिसमें जसपुर ब्लाक के ज्येष्ठ प्रमुख गुरुताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर को गोली लगने से मौत हो गयी। दरअसल यूपी पुलिस कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव में एक बदमाश को पकड़ने के लिए सादी वर्दी में दबिश देने आई थी। इसी दौरान कहासुनी होने पर पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी।
कहासुनी के बीच हुई फायरिंग
पूछताछ करने पर इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख और टीम के बीच कहासुनी हो गयी। बात बढ़ने पर दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गयी। तभी ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी गुरप्रीत कौर सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गयीं। उन्हें इलाज के लिए तत्काल मुरादाबाद में एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना पर ग्रामीणों ने जाम की सड़क
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुंडा थाने के सामने फोनलेन जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। बुधवार शाम को दो गाड़ियों में सादी वर्दी में 10-12 लोग हाथों में पिस्टल लिए यूपी के इनामी जफर की तलाश में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरताज भुल्लर के घर आ धमके। ग्रामीणों ने मामले में एसओजी टीम के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं पुलिस ने ग्रामीणों पर आरोप लगाया कि उनकी फायरिंग में दो पुलिस वाले घायल हुए हैं।
डंपर चालक के कुंडा थाने में छिपे होने की सूचना पर टीम ने दबिश दी थी। दबिश के दौरान हुई फायरिंग में पांच जवान भी घायल हुए हैं। https://sarthakpahal.com/
हेमंत कुटियाल, एसएसपी मुरादाबाद
50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने यूपी की मुरादाबाद पुलिस की टीम आई थी। इस दौरान हुई क्रास फायरिंग में एक महिला की मौत हो गयी है, कुछ पुलिस कर्मी भी घायल हैं। पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जायेगी।
मंजूनाथ टीसी, एसएसपी, ऊधमसिंहनगर