नेहरू कालोनी में 16 कुंतल नकली पनीर जब्त, हाथापाई करने पर तीन गिरफ्तार

देहरादून। नेहरू कालोनी में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को छापा मारकर 16 कुंतल नकली पनीर पकड़ा। सहारनपुर से लाकर इसकी आपूर्ति देहरादून की कई डेरियों में की जानी थी। पकड़े गये पनीर को नष्ट कर दिया गया है। जब्ती के दौरान फूड सेफ्टी विजिलेंस के उपनरीक्षक से हाथापाई भी की गयी।
खाद्य सुरक्षा विभाग चला रखा है चेेकिंग अभियान
दीपावली नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चला रही है। विभाग की टीम ने नेहरू कालोनी में बड़ी मात्रा में सहारनपुर से ड्रम में भरकर लाया जा रहा नकली पनीर पकड़ा। विभाग की टीम धर्मपुर और नेहरू कालोनी में दूध व दुग्ध उत्पादों की सैंपलिंग के लिए निकली थी। संदेह होने पर टीम ने क्वालिटी जांच के लिए सैंपल लिए। पनीर ड्रम में भरकर सहारनपुर से देहरादून की डेयरिययों में सप्लाई के लिए लाया जा रहा था।
वाहन सवार तीन लोगों ने किया हमला
जैसे ही फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद ने छह नंबर पुलिया पर पनीर की सप्लाई करने वाली एक वैन को रोका, तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। हमले की सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मोहिनी रोड निवासी मोहम्मद कासिब, लोवर राजीव नगर निवासी रोहित यादव व एक नाबालिग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। https://sarthakpahal.com/
सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर भेजा
वाहन में लदा नकली पनीर की गुणपत्ता की जांच के लिए सैंपल रुद्रपुर लैब भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि त्यौहारी सीजन को देखते हुए जांच अभियान जारी रहेगा। प्रभारी स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार के निर्देश पर चलाए गये अभियान में खाद्य सुरक्षा विभाग के गढ़वाल आयुक्त आरएस रावत, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह, योगेंद्र पांडे, उपनिरीक्षक जगदीश रतूड़ी, संजय सिंह नेगी आद शामिल रहे।