
लक्सर। दूसरी महिला से प्यार युवक के सिर चढ़कर इस कदर बोला कि प्यार में सुधबुध खो बैठे पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी।
दूसरी महिला से था चक्कर
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर रायघटी गांव निवासी रविंद्र की शादी ढाई वर्ष पहले 2020 में खानपुर थाना क्षेत्र के कलसिया गांव निवासी काजल के साथ हुई थी। इसी दौरान रविंद्र का एक अन्य महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
छह माह की गर्भवती थी मृतका
मृतका छह माह की गर्भवती थी। दूसरी महिला के साथ इश्क में पागल पति-पत्नी के बीच बात-बात पर विवाद होता रहता था, जिससे तंग आकर पागल पति गर्भवती पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उनका एक बेटा भी है। शुक्रवार की रात भी पति-पत्नी के बीच दूसरी महिला को लेकर विवाद हुआ। काजल की हत्या करने के बाद रविंद्र ने परिजनों को बताया कि उसकी बैड से गिरकर तबीयत बिगड़ गयी है। https://sarthakpahal.com/
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सूचना पर पहुंचे परिजन जब मृतका को चिकित्सक के पास लेकर गये, तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। मृतका के परिजनों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतका के गले में गहरे निशान मिले
कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतका के गले पर गहरे निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्ट्या यह महसूस होता है गला घोंटकर उसकी हत्या की गयी है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जायेगी।