
देहरादून। पटवारी की सबसे ज्यादा सीटें पौड़ी गढ़वाल के हिस्से में आई हैं। लोक सेवा आयोग ने पटवारी लेखपाल की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले साल 8 जनवरी को भर्ती परीक्षा की तिथि निर्धारित की गयी है।
अगले साल 8 जनवरी को होगी परीक्षा
जिन अभ्यर्थियों ने यूकेएसएसएससी में आवेदन किया था, उनके लिए आयु की कटआफ 2020 और नए उम्मीदवारों के लिए 2022 रखी गयी है, जबकि किसी भी उम्मीदवार से इस आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। आयोग ने भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदक चार नवम्बर तक आनलाइन आवेदन भर सकते हैं। भर्ती परीक्षा अगले साल 8 जनवरी को होगी।
पौड़ी में पटवारी की सबसे ज्यादा सीटें खाली
पटवारी के 391 पदों में भर्ती होने जा रही है, जिनमें पौड़ी गढ़वाल 79, अल्मोड़ा 50, बागेश्वर 18, चमोली 26, चंपावत 26, देहरादून 9, नैनीताल 27, पिथौरागढ़ 38, रुद्रप्रयाग 13, टिहरी 45 और उत्तरकाशी में 60 पदों के लिए भर्ती निकली है। पटवारी भर्ती के प्रार्थी को स्नातक होना आवश्यक है, जबकि आयु की गणना 21-28 वर्ष रखी गयी है।
लेखपाल के सबसे ज्यादा पद ऊधमसिंहनगर में
लेखपाल के कुल 172 पदों पर भर्ती होनी है, जिनमें चंपावत में 1, देहरादून 38, हरिद्वार 51, नैनीताल 26 और ऊधमसिंहनगर के 56 पदों पर भर्ती की जायेगी। लेखपाल के लिए भी स्नातक पास होना जरूरी है, जबकि उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
100 अंकों की होगी परीक्षा
पटवारी-लेखपाल भर्ती के लिए युवाओं को 100 अंकों की परीक्षा पास करनी होगी। इसमें सामान्य हिंदी के 20, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन के 40, उत्तराखंड से संबंधित विभिन्न जानकारी के 40 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा पटवारी लेखपाल के लिए पुरुष उम्मीदवार को सात किलोमीटर की दूरी 60 मिनट में, जबकि महिला उम्मीदवारों को 3.5 किलोमीटर की दूरी 35 मिनट में नापनी होगी।