
देहरादून। समूह ग की पुरानी भर्तियों में युवाओं को आयुसीमा में राहत दी गयी है और यूकेएसएसएससी में शुल्क जमा चुके युवाओं को राज्य लोक सेवा आयोग में दोबारा शुल्क नहीं देना होगा। ये छूट चाहे वह आयु सीमा में हो या आवेदन शुल्क, एक बार ही मिलेगी।
पेपर लीक प्रकरणके बाद सरकार ने समूह ग की 23 भर्तियोंको अधीनस्थ चयन आयोग से हटाकर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग को सौंप दिया था। इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग कैलेंडर जारी कर चुका है। पुलिस कांस्टेबल की विज्ञप्ति जारी की जा चुकी है। अब पटवारी-लेखपाल भर्ती की विज्ञप्ति जारी की जा रही है। पेपर घोटाले के बाद 770 पदों के लिए कराई गयी परीक्षाएं रद्द कर दी गयी थीं।
आयु सीमा और शुल्क में राहत
कार्मिक सचिव शैलेश बगोली की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जाने वाली इन भर्ती परीक्षाओं में यूकेएसएसएससी में परीक्षा के लिए पहले आवेदन भर चुके युवाओं को अधिकतम आयु सीमा और शुल्क में राहत दी गयी है। उन्हें राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से होने वाली इन परीक्षाओं के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा अधिकतम आयु सीमा पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को भी परीक्षा में बैठने का एक बार मौका दिया जायेगा।
सिलसिलेवार कराई जाएंगी भर्तियां
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में समूह ग की भर्तियां चरणबद्ध तरीके से कराई जायेंगी। युवाओं का भविष्य और रोजगार सरकार की प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखकर निर्णय लिया गया है। उन्हें असुविधा से बचाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य लोक आयोग को भर्ती परीक्षाएं निर्धारित कैलेंडर के अनुसार कराने के निर्देश दिये गये हैं।
इन भर्तियों में दी गयी है राहत
पटवारी-लेखपाल, सहायक लेखाकार-लेखा परीक्षक, और फारेस्ट गार्ड के जो पहले आवेदन कर चुके थे, लिहाजा इन भर्तियों में राज्य लोक सेवा आयोग पुराने उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लेगा। आयु की गणना यूकेएसएसएससी की विज्ञप्ति के हिसाब से ही की जायेगी। https://sarthakpahal.com/