उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

केदारनाथ में हेलीकाप्टर गिरा, छह लोगों की मौत की सूचना, देखें वीडियो

Listen to this article

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ में हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से पायलट सहित सात लोगों के मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में घना कोहरा होने के कारण हेलीकाप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है।

केदारनाथ धाम में दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर क्रैश होने की सूचना है। हादसा केदारनाथ से वापस लौटते समय दो किलोमीटर पहले गरुड़चट्टी नंदी के पास हुआ है। हेलीकाप्टर केदारनाथ ने बैस कैंप से नारायण कोटी-गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी। सीईओ यूकाडा सी रविशंकर ने जानकारी दी है कि हादसा मंगलवार सुबह 12 बजे के लगभग हुआ। मृतकों में तीन यात्री गुजरात, एक कर्नाटक और एक झारखंड का है। पायलट मुंबई का रहने वाला है। एक और मृतक की जानकारी जुटायी जा रही है।

मृतकों में कैप्टन अनिल सिंह (पायलट), पूर्वा, क्रुति, उर्वी, सुजाथा, प्रेम कुमार और कला।

हेलीकाप्टर आर्यन कंपनी का बताया जा रहा है। रेस्क्यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है। डीआईजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि टीम मौके पहुंच गयी है और दूसरी टीम लिंचोली से टीम आधे में पहुंच जायेगी।

केदारनाथ धाम में इस समय घना कोहरा
बताया जा रहा है कि इस समय केदारनाथधाम में घना कोहरा छाया हुआ है, जिस कारण हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया है।

2019 में भी केदारनाथ धाम में हेलीकाप्टर क्रैश हुआ था
2019 में केदारनाथधाम में हेलीकाप्टर क्रैश हुआ था। उस समय यात्रियों को लेकर फाटा के लेकर उड़ान भरते समय हेलीकाप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी, तभी हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। तब हेलीकाप्टर के लैंडिंग करते समय पीछे का हिस्सा जमीन से टकरा गया था, जिस कारण दुर्घटना हुई थी।

2013 में आपदा राहत बचाव में तीन हेलीकाप्टर हुए थे क्रैश
धाम में हेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की ये पहली घटना नहीं है। 2013 में आपदा के दौरान रेस्क्यू करते समय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकाप्टर समेत तीन हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। इन दुर्घटनाओं में 23 लोगों की जान चली गयी थी।

सीएम ने दिए जांच के आदेश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथधाम में हुए हादसे पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘केदारनाथ के समीप गरुड़चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकाप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यन्त दुखद समाचार प्राप्त है। राहत और बचाव कार्य हेतु SDRF और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिये गये हैं।’

https://sarthakpahal.com/

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button