देहरादून। एलटी चयनित व तकनीकी प्रशिक्षित नियुक्ति की मांग को लेकर सड़क पर उतरे। आक्रोशित बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सीएम आवास कूच करना चाहा, लेकन पुलिस ने हाथीबड़कला में उन्हें रोक दिया, तो वे वहीं धरने पर बैठ गये।
शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे बेरोजगार अभ्यर्थी
पुलिस का हाथीबड़कला पर बैरिकेडिंग लगाकर बेरोजगारों को रोकने के खिलाफ उन्होंने खूब हंगामा किया। इस दौरान पुलिस से उनकी तीखी झड़प भी देखने कोम मिली। पौन घंटे तक सड़क पर धरने पर बैठे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। पुलिस इन्हें अपने वाहनों में बिठाकर रिजर्व पुलिस लाइन ले गयी, जहां से बाद में इन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। बेरोजगार प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगाया। एलटी (सहायक अध्यापक) चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्त की मांग को लेकर पिछले पांच सितम्बर से ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। दो दिन पहले पेपर लीक के कारण जो परीक्षाएं रद्द कराई गयी हैं, उनमें एलटी की लिखित परीक्षा भी शामिल है।
मुख्यमंत्री आवास के लिए किया कूच
सोमवार को विरोधस्वरूप गांधी पार्क में एलटी अभ्यर्थी एकत्र हुए और दोपहर करीब पोने एक बजे वहां से रैली के रूप में मुख्यमंत्री आवास कूच किया। उनका आरोप था क सरकार के आदेश पर पुलिस-प्रशासन जबर्दस्ती कर रहा है। महिला अभ्यर्थियों को भी पुलिस वैन में ठूंसा गया। इसके बाद सभी चयनित अभ्यर्थियों ने अपनी-अपनी गिरफ्तारी दी। https://sarthakpahal.com/
मुख्यमंत्री आवास कूच करने वालों में अंकित डंगवाल, नवीन कुनियाल, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, हरीश बंगवाल, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, विनय जमलोकी, संगीता भंडारी, सोनू जोशी, रितेश सिंह, विनय जमकोली, सविता सजवाण आदि उपस्थित रहे।