उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीतिसामाजिकस्वास्थ्य

लक्ष्मणझूला में एक बाबा ने दूसरे बाबा को फावड़े से हमलाकर मार डाला

Listen to this article

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला में कुटिया के बीच बाऊंड्री वाल बनाने को लेकर दो साधू एक-दूसरे के खून पीने को उतारू हो गये। एक साधू ने फावड़े से वार कर दूसरे साधू को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी साधू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बाउंड्री वाल को लेकर हुआ था झगड़ा

लक्ष्मणझूला में
कुटिया के बीच बाउंड्री वाल बनाने को लेकर दो साधुओं में खूनी संघर्ष हो गया। छोटी सी बाउंड्री वाल के चक्कर में विवाद इतना बढ़ा कि एक बाबा ने फावड़े से दूसरे बाबा पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मामला लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र का है। यहां लक्ष्मणझूला मार्ग पर गंगा लाइन में स्वर्गाश्रम ट्रस्ट की ओर से साधुओं को कुटिया आवंटित की गयी है। बुधवार को कुटया के बाहर बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा था, तभी दूसरी कुटिया की तारबाड़ बाउंड्री बनाने में टूट गयी, जिसे देखकर कुटिया के स्वामी हर दास गुस्से में आगबबूबा हो गये।

फावड़े से उतार दिया मौत के घाट
स्वामी हर दास इतना गुस्से में थे कि कुटिया के बाहर बाउंड्री का निर्माण करा रहे बाबा रामानंद सरस्वती से जा भिड़े। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि स्वामी हर दास ने गुस्से में आकर बाउंड्री वाल बनाने के लिए पास में रखा फावड़ा रामानंद सरस्वती पर दे मारा, जिससे मौके पर ही रामानंद सरस्वती (55) की मौत हो गयी। https://sarthakpahal.com/

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। इस बीच आरोपी बाबा हरदास मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी विनोद गुसाई का कहना है कि आरोपी बाबा हर दास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button