बीएचयू में बीफ वाले प्रश्न पूछे जाने पर छात्रों का हंगामा
वाराणसी। बीएचयू में इन दिनों कई विवादों के कारण सुर्खियों में हैं। एक ओर जहां पीजी में सीट बढ़ाने को लेकर आयुर्वेद संकाय के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों ने आंदोलन छेड़ रखा है। ऐसे समय बीएचयू में सेमेस्टर परीक्षा में बीफ से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर और बखेड़ा खड़ा हो गया है।
बी वाक सेमेस्टर परीक्षा में हुआ बवाल
काशी हिंदू विश्वविद्यालय इन दिनों अलग-अलग कई विवादों के कारण चर्चा में है। बैचलर आफ वोकेशनल कोर्स में बीफ के वर्गीकरण प्रश्न पूछने पर छात्रों ने बवाल खड़ा किया है। छात्रों ने इसकी शिकायत कुलपति से कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। अब छात्रों की शिकायत के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से की जाने वाली कार्रवाई का छात्रों को इंतजार है।
कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा
केंद्रीय कार्यालय में कुलपति से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनकी अनुपस्थिति में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने बताया कि बी-वाक (बैचलर आफ वोकेशनल) के द्वितीय सेमेस्टर के प्रश्नपत्र के प्रश्न में बीफ क्या है, इसका वर्गीकरण करने, बनाने की विधि पर सवाल पूछा जाना गलत बताया है। https://sarthakpahal.com/
पंडित मदन मोहन मालवीय हमेशा गोहत्या के खिलाफ रहे हैं। इसके बाद भी इस तरह के सवाल पूछा जाना महामना के सपनों को साकार करने की जगह उनके साथ अन्याय है। उन्होंने हमेशा गोवंश के संरक्षण के लिए कार्य किया। ऐसे में कोआर्डिनेटर, पेपर बनाने वाले शिक्षक सहित अन्य जिम्मेदार लोगों को बर्खास्त करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि यदि इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।