
हरिद्वार। देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर हरिद्वार के ज्वालापुर में कब्रिस्तान के पास शुक्रवार शाम को रेल पटरी पर दो लोग जा रहे थे, तभी दोनों लोग देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेस की चपेट में आ गये। दोनों की मौके पर मौत हो गयी। देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी।
हरिद्वार के ज्वालापुर में शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो लोगों की मौत से जीआरपी में हड़कंप मच गया। जीआरपी की टीम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पायी है। जानकारी के अनुसार शाम को करीब छह बजे ज्वालापुर में ट्रक यूनियन कब्रिस्तान के पास रेल पटरी पर दो लोग जा रहे थे, तभी दोनों देहरादून-दिल्ली शताब्दी की चपेट में आ गये। ट्रेन दिल्ली जा रही थी। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
जीआरपी पुलिस के थानाध्यक्ष अनुज सिंह सूचना मिलते ही टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर उनके शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन उनके पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली, जिससे कि ये पता लगाया जा सके कि ये दोनों कौन थे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों आसपास के रहने वाले होंगे। शवों की पहचान कराने को आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन उनके संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। मृतकों की उम्र 30-35 साल की बतायी जा रही है।