
डोईवाला। डोईवाला में शौचालय साफ करने से मना करने पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय माजरीग्रांट में सातवीं कक्षा के चार बच्चों को प्रधानाचार्य ने जमकर पिटाई कर दी। बच्चों द्वारा अभिभावकों को घटना की जानकारी देने के बाद अभिभावकों ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
चार बच्चों को शौचालय साफ करने को कहा गया था
सातवीं कक्षा के चार बच्चों से स्कूल के प्रधानाचार्य ने शौचालय की सफाई करने को कहा था। जब बच्चों ने शौचालय की सफाई करने से मना किया तो प्रधानाचार्य नाराज हो गये और उन्होंने गुस्से में आकर बच्चों की पिटाई कर दी। स्कूल पहुंचे अभिभावकों का कहना था कि स्कूल में बच्चों से कभी आंगन तो कभी स्कूल परिसर की सफाई रोज कराई जाती है। अभिभावकों का कहना था कि हम बच्चों को स्कूल में पढ़ाई करने के लिए भेजते हैं, न कि साफ-सफाई करने को। उनका कहना था कि इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारयों से की जायेगी। https://sarthakpahal.com/
प्रधानाचार्य ने अपनी गलती स्वीकारी
आरोपी प्रधानाचार्य अशोक मनवाल ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए कहा कि गुस्से में आकर उन्होंने बच्चों की पिटाई कर दी, जिसका उन्हें बाद में बहुत खेद हुआ। उनका कहना था कि स्कूल में बच्चों से दोबारा इस तरह साफ-सफाई का काम नहीं कराएंगे और इस तरह पिटाई नहीं करेंगे। प्रधानाचार्य के आश्वासन के बाद अभिभावक शांत हुए।