खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिक

दिवाली पर कोहली की ‘विराट’ पारी ने निकाला पाक का दिवाला, मना जश्न, देखें वीडियो

Listen to this article

केएस रावत। टी-20 विश्व कप में आज चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच शुरुआती मुकाबला था। दिवाली पर कोहली की ‘विराट’ पारी ने निकाला पाकिस्तान को चारों खाने चित्त कर दिया। ऐतिहासिक मेलबर्न ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने अपने खेल का हुनर दिखाने को आतुर थीं। रोहित शर्मा ने टास जीतकर पाकिस्तान को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में भारत आखिरी गेंद तक मैच के रोमांच में छह विकेट गंवाकर मैच जीतकर पूरे भारतवासियों को छोटी दिवाली पर बड़ी दिवाली का तोहफा दे दिया। जश्न में सराबोर पूरा देश देखें वीडियो

अंतिम ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में हालांकि पूरे मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा। भारत की बल्लेबाजी के दौरान पाक के खिलाड़ियों ने पूरी तरह से मैच को जकड़ कर रख दिया था। पहले भारत की धीमी शुरुआत और फिर धड़ाधड़ गिरते विकेट ने भारत के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी थीं। लेकिन कोहली और हार्दिक पांड्या ने वो कर दिया, जिसके लिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है। अंतिम दो ओवर में मिले 31 रन के लक्ष्य को उन्होंने खासकर कोहली ने खास बना दिया।

आखिरी ओवर तक चला मैच का रोमांच
आखिरी ओवर में भारत को 16 रन की दरकार थी। पाक की तरफ मोहम्मद नवाज के हाथों में गेंद थमाई गयी। उन्होंने पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या को आउट कर भारत को तगड़ा झटका दिया। हार्दिक ने 37 गेंदों में 40 रन बनाए थे। उसके बाद दूसरी गेंद पर कार्तिक ने एक रन लेकर कोहली को स्ट्राइक सौंपी। तीसरी गेंद पर कोहली ने 2 रन लिए। चौथी गेंद पर कोहली ने छक्का उड़ा दिया। इसी गेंद पर कोहली ने अंपायर को नोबाल का इशारा किया। अंपायर ने ऊंचाई अधिक होने के कारण नोबाल करार दे दिया। हालांकि इस बीच पाकिस्तान के कप्तान और अंपायर के बीच काफी देर तक तू-तू, मैं-मैं भी होती रही। फ्री हिट की चौथी गेंद पर कोहली ने तीन रन चुरा लिये। पांचवीं गेंद पर कार्तिक आउट हो गये। आखिरी गेंद नवाज ने पहले वाइड फेंकी और फिर अश्िवन ने एक लेकर मैच जिता दिया।

अनुष्का शर्मा ने पति विराट कोहली को शाबाशी देते हुए नोट लिखा
अनुष्का शर्मा ने कोहली को शाबाशी देते हुए लिखा, ‘तुम खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत हो, आपने आज सभी को खुश कर दिया, वह भी दिवाली की संध्या पर। आप बहुत शानदार हो, बहुत शानदार, मेरा प्यार। आपका विश्वास और जिद बहुत ही अद्भुत है।’ इसके साथ उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की। वहीं उनकी बिटिया भी टीवी देख रही है।

कोहली ने कहा कहा मेरे करियर की बेस्ट पारी
विराट कोहली ने बताया कि जब आखिरी ओवर में 16 रन का लक्ष्य था, तो मेरा ध्यान सिर्फ गेंद पर था। उन्होंने कहा कि मैं मोहाली की अपनी पारी को सबसे बेस्ट मानता था, लेकिन इस मैच से स्थिति बदल गयी है। ये मेरी बेस्ट पारी है। इसके बाद विराट कोहली ने पूरे देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। कोहली ने कहा कि जब आप इस तरह से जीतते हैं तो मूड बूस्ट हो जाता है और अब हम इसे बनाए रखने की जरूरत है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button