हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने नैनीताल रोड स्थित शहीद सैनिक स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों श्रद्वांजलि अर्पित की। इसके बाद वे मिनी स्टेडियम हल्द्वानी पहुचे जहां पर उन्होंने रोजगार मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया व मण्डल स्तरीय प्रदर्शनी को देखा। मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रुपये से बढाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भटट ने कहा मुख्यमंत्री युवा हैं व युवाओं के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होने कहा कि केन्द्र के सहयोग से सबसे ऊंची चोटी ओमलिंगला मे सड़क पहुचाई गई है साथ ही ब्रहमपुत्र नदी के नीचे सुरंग खोदकर रेल मार्ग बनाया गया है, जिससे त्वांग तक रेल यातायात सुचारू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर तक सड़क मार्ग बनाया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट ने सम्बोधित करते हुये सभी को राज्य स्थापना की बधाई दी साथ ही शहीद राज्य आन्दोलकारियों को नमन किया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।