जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने टैक्सी चालक को पीटा, हंगामा
डोईवाला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक टैक्सी चालक को पीट दिया, जिसके विरोधस्वरूप सैकड़ों टैक्सी चालकों ने एकत्रित होकर सीआईएसएफ जवानों की बदसलूकी से नाराज होकर जमकर हंगामा काटा। जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी के मौके पर पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ।
क्या थी झगड़े की वजह
जानकारी के अनुसार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर दिल्ली नंबर की एक प्राइवेट कार में सवारी ले जाने को लेकर स्थानीय टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालकों ने विरोध किया। सीआईएसएफ के जवानों में उस प्राइवेट टैक्सी में सवारी बैठाई थी। एयरपोर्ट टैक्सी समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद भारती ने बताया कि प्राइवेट टैक्सी चालक से बात करने पर सीआईएसएफ के जवान भड़क गये और उन्होंने वाहन चालक की पिटाई कर दी। परिसर में हुई इस पिटाई से टैक्सी यूनियन से जुड़े वाहन चालक सैकड़ों की संख्या में एकत्र हो गये।
एयरपोर्ट से टैक्सी संचालन बंद किया
एकतरफा कार्रवाई से नाराज टैक्सी चालकों ने मारपीट की घटना के विरोध में एयरपोर्ट से टैक्सी का संचालन बंद कर दिया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ा। टैक्सी चालकों का कहना था कि इस अभद्रता के लिए सीआईएसएफ के जवानों को बर्खास्त किया जाना चाहिए। उचित कार्रवाई की मांग को लेकर वो अड़े रहे। सूचना मिलने पर जौलीग्रांट पुलिस चौकी प्रभारी उत्तम रमोला ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। https://sarthakpahal.com/