देहरादून। अंकिता हत्याकांड की जांच के लिए उत्तराखंड महिला मंच ने महिला संगठनों के साथ मिलकर एक 20 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जो 27, 28 और 29 अक्टूबर के प्रदेश के विभन्न क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से पूछताछ करेगी। यह टीम हत्या और प्रशासनिक जांच में प्रशासनिक लापरवाही व आनन-फानन में सबूत नष्ट करने के प्रयासों को देखते हुए श्रीनगर, देहरादून और ऋषिकेश के कई लोगों से पूछताछ करेगी।
27 अक्टूबर को टीम अंकिता के माता-पिता से मिलेगी
उत्तराखंड महिला मंच की निर्मला बिष्ट ने बताया कि 20 सदस्यीय टीम को दलों में बांटकर 27, 28 और 29 अक्टूबर को पौड़ी, श्रीनगर, ऋषिकेश और देहरादून का दौरा करेगी। 27 अक्टूबर को टीम श्रीनगर, श्रीकोट (अंकिता के माता-पिता के पास) जाएगी और श्रीनगर में जनसम्पर्क करेगी। दूसरी टीम ऋषिकेश के वनन्तरा रिजार्ट व चीला बैराज के आसपास की जगहों का दौरा करेगी और इस संबंध में लोगों से पूछताछ करेगी। यह टीम होटल एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों से भी मिलेगी।
28 अक्टूबर को टीम उच्चाधिकारियों से मिलेगी
28 अक्टूबर को टीम राज्य महिला आयोग, डीजीपी उत्तराखंड, एसआईटी प्रमुख, पर्यटन सचिव, मुख्य सचिव आदि लोगों से मिलने के बाद देहरादून में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेगी। इस हत्याकांड के संबंध में टीम देहरादून, ऋषिकेश तथा श्रीनगर के कई नागरिकों जनसंगठनों तथा आंदोलनकारयों के साथ भी वार्ता करेगी। 20 सदस्यीय दल को उत्तराखंड महिला मंच, पीयूसीएल, जनवादी महिला समित, जनांदोलनों का राष्ट्रीय समन्वय, सालीडेरिटी फाउंडेशन, कर्नाटक विथ बिलकिस, महिला किसान अधिकार मंच, ऐपवा के सदस्य तथा पर्यटन विशेषज्ञ, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता तथा कई छात्र संगठनों का साथ है।
युवा न्यास संघर्ष समिति का धरना 14 दिन भी जारी
युवा न्यास संघर्ष समिति के संयोजक मंडल एवं सदस्यगणों ने धरने को और तेज करने की बात कही। धरने पर समर्थन देने पहुंचे अधिवक्ता शीशराम कंसवाल ने कहा कि कहीं भी अन्याय और जुर्म के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करना चाहिए, ताकि सरकार के कानों तक भनक पहुंच सके। https://sarthakpahal.com/