उत्तराखंडखेलबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

स्कूटी की चाहत में जमा किये 56 हजार सिक्के झोला में भरकर युवक पहुंचा शोरूम

Listen to this article

रुद्रपुर। रुद्रपुर में एक वाहन शोरूम में उस वक्त सभी लोग यह देखकर हैरान रह गये, जब एक युवक स्कूटी खरीदने के लिए काफी समय से जमा किये गये 56 हजार के सिक्के झोला में लेकर पहुंच गया। युवक की चाहत स्कूटी खरीदने की थी, जिसके लिए वह काफी समय से 10-10 रुपये के सिक्के जमा करता जा रहा था।

सिक्कों का झोला देखकर कर्मचारी हैरान
शिवनगर के आकाश गुप्ता को धनतेरस के मौके पर स्कूटी खरीदनी थी। इसके लिए युवक ने काफी चिल्लर जमा कर रखी थी। शोरूम में युवक ने जैसे ही सिक्कों से 56 हजार सिक्कों से भरा झोला खोला तो शोरूम में कार्यरत कर्मचारी भौचक्के रह गये। उन्हें यह यकीन ही नहीं हो रहा था कि स्कूटी खरीदने के लिए कोई इतने सिक्के लेकर पहुंच जाएगा। शोरूम के कर्मचारियों ने करीब एक घंटे से ज्यादा का समय उन सिक्कों को गिनने में लगाया। वाहन शोरूम मालिक ने युवक को स्कूटी फाइनेंस कर दी है। युवक का सपना पूरा हुआ और वह स्कूटी लेकर खुशी-खुशी अपने घर चला गया।

ऊधमनगर जिले में धनतेरस के मौके पर करीब 700 करोड़ का कारोबार हुआ था। जिले में हुई धनवर्षा के कारोबारियों में खुशी थी, क्योंकि पिछले दो साल कोरोना की भेंट चढ़ गया थे। धनतेरस पर हुई खूब खरीदारी से बाजार खिल उठा। ग्राहकों की खरीदारी से बाजारों में खूब चहल-पहल रही, लेकिन स्कूटी खरीदने वाले युवक की सारे बाजार में चर्चा होती रही। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button