गुरुग्राम। सोशल मीडिया पर फालोअर्स के बढ़ाने के चक्कर में लोग क्या क्या कर जाते हैं, कहा नहीं जा सकता। हरियाणा के गुरुग्राम में दीवाली की रात बीएमडब्ल्यू कार की डिक्की में आतिशबाजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने डीएलएफ फेज 3 थाने में मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।
गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपियों की पहचान नकुल (26), जतिन (27) और कृष्ण (22) के रूप में हुई है। पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार और वर्ना कार को भी बरामद कर लिया है। आरोपियों द्वारा पटाखे जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार शंकर चौक से साइबर सिटी से गुजरते हुए गोल्फखोर्स रोड की तरफ जा रही थी। कार की डिक्की में स्काई शाट रखकर चलाए जा रहे थे। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार के नंबर के आधार पर कार के मालिक को लापरवाही बरतने और दूसरों की जान जोखिम में डालने की धारा में गुरुवार को डीएलएफ फेज-3 थाने में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इंस्टाग्राम पर फालोअर्स बढ़ाने को चलाये थे पटाखे
एसीपी ने बताया कि आरोपी गाड़ियों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं। उनसे पूछताछ में खुलासा किया कि इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के लिए चलती कार में पटाखे जलाए थे, ताकि उनके फालोअर्स बढ़ें और ज्यादा से ज्यादा लोग उनके वीडियो को देखें। कृष्ण द्वारा बनाए गये वीडियो को जतिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था। https://sarthakpahal.com/