श्रीनगर। पौड़ी गढ़वाल की नयी कप्तान श्वेता चौबे ने पदभार संभालते ही नशे के सौदागरों की धरपकड़ और पहाड़ों में नशे के सप्लायरों की चैन तोड़ने को अपनी प्राथमिकताओं में रखा है। शनिवार को पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी श्वेता चौबे ने पदभार ग्रहण कर लिया। वे इससे चमोली जिले की एएसपी थी। 2019 बैच की आईपीएस श्वेता चौबे की बतौर कप्तान के रूप में यह दूसरी पारी है। वह इससे पहले एसपी सिटी नैनीताल, एसपी देहात देहरादून, सीओ और एसपी कुंभ सहित दो साल तक देहरादून जिले की एसपी सिटी भी रह चुकी हैं।
पहाड़ों पर नशेड़ियों की अब खैर नहीं
शनिवार को पुलिस मुख्यालय पौड़ी पहुंचकर पदभार ग्रहण कर उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने थाना प्रभारियों को कड़े शब्दों में निर्देशित किया कि थाने में आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर कार्रवाई की जाये। उनका मुख्यतह फोकस पहाड़ों पर नशेड़ियों को नियंत्रित करना है। उन्होंने वर्तमान में समाज में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने की दृष्टि से एनडीपीएस एवं आबकारी अधिनियम के तहत नशा तस्करों पर अधिक से अधिक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के नियमित सेवन करने वालों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों के मुलाकात कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने तत्पश्चात कठोर वैधानक कार्रवाई करने को कहा है।
यातायात व्यवस्था भी मुख्य मुद्दा
उन्होंने कहा कि अपराध की रोकथाम, अनावरण, यातायात व्यवस्था और शांति व्यवस्था हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर यातायात पूर्ण रूप से सुचारू रखने के निर्देश दिये। https://sarthakpahal.com/
महिला संबंधी अपराधों को प्राथमिकता दें
उनका कहना था कि महिला संबंधी अपराधों पर थानों में गठित महिला हेल्प डेस्क से त्वरित गति से कार्रवाई की जाए। महिला संबंधी अपराधों के संबंध में थाना क्षेत्रों के स्कूल कालेजों एवं सार्वजनिक स्थानों आदि पर आम लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जिले में महिला अपराधों सहित गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने का पहला काम होगा। इसमें किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।