उत्तराखंडक्राइमखेलबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लड़की समझ शादी की, असलियत पता चली तो…

Listen to this article

हरिद्वार। सोशल मीडिया जहां लोगों को मददगार बनता जा रहा हैं, वहीं इसके दुष्प्ररिणाम भी सामने आते रहते हैं। एक सनसनीखेज मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का आया है। एक युवक की सोशल मीडिया के द्वारा लड़की से दोस्ती हुई जो बाद में प्यार में बदली और फिर दोनों की शादी हो गयी, लेकिन, सुहागरात के दिन दूल्हे के होश उड़ गये जब उसे पता चला कि जिससे शादी की वो तो….। बहरहाल मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।

जिससे शादी की वो तो किन्नर निकला
शादी के बाद दूल्हे राजा को पता चला कि उसने जिसे लड़की समझकर शादी की है, वह थर्ड जेंडर (किन्नर) है। अब वह किन्नर शादी तोड़ने के बदले युवक से लाखों की रकम मांग रहा है। लक्सर में रायसी चौकी के गांव के युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है। युवक ने बताया कि काफी पहले एक युवती के नाम वाले एक एकाउंट से उसके पास फ्रेंडशिप का मैसेज आया। युवक ने मैसेज एक्सेप्ट कर लिया। https://sarthakpahal.com/

प्यार परवान चढ़ा तो शादी की रजामंदी हो गयी
दोस्ती होने के बाद उनमें फोन पर खूब बातें होने लगीं। युवती ने अपने आपको हरियाणा के हिसार शहर का बताया। दोनों के बीच गुटरगू चलती रही। अंत में दोनों ने शादी का फैसला कर लिया। शादी की पूरी तैयारी होने पर युवती हरियाणा से लक्सर आ गयी और यहीं पर एक मंदिर में दोनों ने शादी की रश्में अदा कीं।

शादी तोड़ने के बदले 5 लाख की डिमांड
शादी के बाद युवक पत्नी को गांव में अपने घर ले गया। इसके बाद उसे पता चला कि जिसे वह ब्याह कर लाया है, वो लड़की है ही नहीं, बल्कि थर्ड जेंडर (किन्नर) है। अब आरोपी शादी तोड़ने के बदले पांच लाख रुपये भी मांग रहा है। कोतवाल यशपाल सिंह बिष्ट का कहना है कि युवक ने अभी मौखिक जानकारी दी है। यदि तहरीर मिलती है तो तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button