देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के शमशेरगढ़ निवासी कमलेश नौडियाल की खोजबीन में तेजी लाने की मांग को लेकर बालावाला चौकी प्रभारी केपी गौड़ से मुलाकात की। उन्होंने मांग की लापता बच्चे का तुरंत पता लगाया जाये। इसके अलावा यूकेडी के कार्यकर्ता गुमशुदा छात्र के घर जाकर उसके परिजनों से भी मिले और उससे संबंधित तमाम जानकारियां हासिल की।
आखिरी लोकेशन नेपाली फार्म तिराहे पर मिली
यूकेडी के मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवार ने परिजनों के हवाले से बताया कि उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था, लेकन फिर अभी तक लौट कर अभी तक घर नहीं पहुंचा। जब वो घर से निकला था तो उसके पास एक सफेद रंग की रेंजर साइकिल है। यह घटना पिछले 27 अक्टूबर की शाम लगभग 4.30 बजे की बताई जा रही है। उसने काले रंग की सफेद जैकेट पहने हुई है। उसके पास एक बैग और रेंजर साइकिल है। कमलेश को आखिरी समय नेपाली फार्म तिराहे पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है, लेकिन इसके बाद वह कहां गया, ऋषिकेश की तरफ गया या हरिद्वार की तरफ अभी तक कोई पता नहीं चल पा रहा है।
कमलेश के परिजन बच्चे की खोजबीन में लगातार लगे हुए हैं। किसी अनहोनी की आशंका में कमलेश की मां की तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। चौकी प्रभारी बालावाला केपी गौड़ का कहना है कि पुलिस कांस्टेबल को सूचना मिलते ही जांच पड़ताल में लगा दिया गया है तथा काल डिटेल खंगाली जा रही है। पुलिस ने सभी थानों में गुमशुदगी के बारे में सूचना प्रेषित कर दी है।
यदि किसी सज्जन को इस बच्चे के बारे में कोई पता चला तो कृपया इन नम्बरों पर सूचित करने कष्ट करें। कमलेश के माता-पिता आपका आभारी रहेगा। मोबाइल नंबर 8979011962 और 7017452504
ताजा खबरों के लिए देखते रहें, पढ़ते रहें https://sarthakpahal.com/