
मसूरी। मसूरी में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व ने प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहा है। इसी दौरान टीम को पटरी व्यवसाय से जुड़े लोगों का भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। प्रशासन ने मालरोड पर पटरी घेरने वालों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। प्रशासन का कहना था कि माल रोड सैलानियों के लिए महत्वपूर्ण जगह है, इसलिए यहां पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
एसडीएम के नेतृत्व में पालिका प्रशासन, पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए लोगों का सामान जब्त कर लिया। इस दरम्यान प्रशासन की टीम ने माल रोड समेत गांधी चौक और मोतीलाल नेहरू मार्ग से अतिक्रमण साफ किया।
रसूखदार लोगों पर कार्रवाई क्यों नहीं
सभासद गीता गुसाई के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि कैमल बैंक में अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उनका कहना था कि यदि अतिक्रमण हटाना ही है तो निष्पक्ष तौर पर प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों ने स्थाई अतिक्रमण किया हुआ है, उनक रसूखदार लोगों के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, केवल रोजी रोटी कमाने वाले गरीबों को परेशान किया जा रहा है।
माल रोड सैलानियों की पसंदीदा जगह
एसडीएम का कहना था कि माल रोड महत्वपूर्ण जगह है। यहां पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने आते हैं। उनका कहा था कि यहां पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।
शहर कोतवाल डीएस कोहली ने कहा कि माल रोड पर अतिक्रमण करने वाले चार व्यापारियों का दस दस हजार रुपये का चालान काटा गया है। इस मौके पर पालिका ईओ राजेश नैथानी, पर्यटन प्रभारी महावीर राणा, एसएसआई गुमान सिंह नेगी, नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे। https://sarthakpahal.com/