कोटद्वार। बिना जांच किये मृतका के पति के खिलाफ हत्या का झूठा मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए जीवानंदपुर के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर जबर्दस्त हंगामा खड़ा कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना था कि हत्या का मुकदमा वापस लो। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो कोतवाली में आंदोलन किया जायेगा।
भाबर क्षेत्र में बीते 26 अक्टूबर को जीवानंदपुर में एक महिला अनीता देवी (36) पत्नी मोहन सिंह ने संदिग्ध हालत में जहर खाकर जान दे दी थी। इस मामले में मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था।
पुलिस पर लगाया झूठा मुकदमा लिखने का आरोप
मृतका के पति मोहन सिंह के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज होने पर जीवानंदपुर के लोग बुधवार को पार्षद सौरभ नौडियाल और कमल नेगी की अगुवाई में कोटद्वार कोतवाली पहुंचे और पुलिस के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मृतका की बेटी 26 अक्टूबर को हुए घटनाक्रम की प्रत्यक्ष गवाह है। वह पूरी बातें बता रही है, लेकिन पुलिस उससे पूछताछ ही नहीं कर रही है।
कोतवाल बोले निष्पक्ष जांच होगी
कोतवाल विजय सिंह ने कहा कि मृतका के मायके पक्ष की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया है। मामले की निष्पक्ष जांच की जायेगी। दोषी पाये जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा।
ताजा और तेज खबर के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/