स्पोर्ट्स डेस्क। केएल राहुल के बुलेट थ्रो ने मैच का पासा ही पलट दिया। टी20 विश्व कप का 35वां मुकाबला एडिलेड में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बांग्लादेश ने टास जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 184 रन बनाये। बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 185 रन चाहिए थे, लेकिन बारिश के खलल के कारण उसे 16 ओवर में 151 रन का लक्ष्य दिया गया। बांग्लादेश 16 ओवर में छह विकेट पर 145 रन ही बना सका और इस तरह भारत 5 रन से मुश्किल से इज्जत बचाने में सफल रहा।
राहुल के बुलेट थ्रो ने पलट दिया मैच
बांग्लादेश के दोनों ओपनर (शांतो और लिटन दास) जब दनादन रन बरसा रहे थे तो तभी आसमान से भी बारिश हो गयी और मैच कुछ देर के लिए रोक देना पड़ा। जब मैच रोका गया तो उस समय बांग्लादेश के लिटन दास भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा रहे थे। बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू होते ही आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने अपने सटीक राकेट थ्रो से भारत के लिए मुसीबत बन रहे लिटन दास को रनआउट कर दिया। बस यहीं से मैच पलट गया और अंत तक यही मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। देखिये वीडियो
आखिरी गेंद तक चला रोमांच
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन की दरकार थी। नूरुल हसन सोहान ने अर्शदीप के आखिरी ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर कुल 14 रन तो बटोरे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत से भारत अंकतालिका में अपने ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि बांग्लादेश चार मैच में चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका है।
रोहित शर्मा फिर फ्लाप रहे
भारत की तरफ से विराट कोहली एक बार फिर रन मशीन साबित हुए। उन्होंने नाबाद 64 रन बनाए। इसके अलावा केएल राहुल ने 32 गेंद पर 50 और सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद पर ताबड़तोड़ 30 रन बनाए। दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या नहीं चले। भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा की जगह अक्षर पटेल को मौका देकर एक बदलाव किया था।
जब बारिश शुरू हुई तो उस समय बांग्लादेश में रनों की बरसात हो रही थी। बांग्लादेश ने सात ओवर में 66 रन बना लिए थे। बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने 27 गेंद पर 60 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिये। लिटन दास ने 21 गेंद में 3 छक्के और 6 चौके के साथ अपना अर्द्धशतक पूरा किया। https://sarthakpahal.com/