पिथौरागढ़। बच्चों को स्कूल में पढ़ाते समय एक शिक्षक को अचानक हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गयी। स्कूल में वो अकेले ही शिक्षक थे। अभिभावकों और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया।
पिथौरागढ़ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनरगांव में बच्चों को पढ़ाते समय शिक्षक प्रताप सिंह बिष्ट (46) पुत्र रतन सिंह बिष्ट गांव में पढ़ाते थे। गुरुवार को पढ़ाते समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी और वो जमीन पर गिर पड़े। एकल शिक्षक विद्यालय होने की वजह से घटना के समय स्कूल में कोई अन्य स्टाफ नहीं था। https://sarthakpahal.com/
बच्चों ने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद अभिभावकों और ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में शिक्षक को इलाज के लिए सीएचसी गंगोलीघाट ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बेड़ीनाग में तैनात डाक्टर सिद्धार्थ पाटनी को गंगोलीघाट बुलाकर उनका पोस्टमार्टम कराया गया। चिकित्सक के अनुसार अध्यापक का निधन हृदय गति रुकने के कारण हुआ है।
पिथौरागढ़ में साढ़े चार सौ विद्यालय एकल शिक्षक के सहारे
जिले में प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का बुरा हाल है। पिथौरागढ़ में इस समय 1024 प्राथमिक विद्यालय हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय मिलाकर इनकी कुल संख्या 1235 है। इनमें से 450 विद्यालय ऐसे हैं जहां केवल एक शिक्षक के सहारे बच्चों का भविष्य निखारा जा रहा है। ऐसे विद्यालयों में आपात स्थिति में ताला लगाने की नौबत भी आ जाती है।