
स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के मैदान में अक्सर देखने को मिल जाता है कि उनके जब्रा फैन किस हद तक पार कर जाते हैं। इस समय आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप चल रहा है। कल भारत और जिम्बाब्वे मैच के दौरान भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एक भारतीय फैन सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए अपने दिल की हसरत पूरी करने के लिए रोहित शर्मा से मिलने स्टेडियम के अंदर घुस गया। रोहित की बल्लेबाजी के करोड़ों प्रशंसक हैं।
यह घटना उस समय हुई, जब जिम्बाब्वे की पारी का 17वें ओवर चल रहा था। 80 हजार से भी अधिक दर्शकों के हुजूम से निकलकर जब यह नन्हा प्रशंसक मैदान के अंदर घुसा तो उसे पकड़ने की सुरक्षा कर्मियों ने बहुत कोशिश की, लेकिन वह चकमा देकर स्टेडियम में घुस ही गया, तभी एक सुरक्षाकर्मी ने हवा में उछलकर इस प्रशंसक को पकड़ लिया। उसे पकड़ते ही रोहित शर्मा तुरंत उसके पास आए और सुरक्षाकर्मियों को इस नन्हे प्रशंसक को आराम से बाहर ले जाने को कहा। मैदान से बाहर जाते समय इस जब्रा फैन की आंखों में आंसू भी देखने को मिले। देखिये वीडियो
अब मैच पर आते हैं। भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने सूर्य कुमार की बदौलत 187 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की पूरी टीम 115 रन पर ही सिमट गयी। इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-2 में टाप पर रहा। वैसे दक्षिण अफ्रीका की हार से भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गया था। सेमीफाइनल में अब भारत 10 नवम्बर को इंग्लैंड से और पाकिस्तान 9 नवम्बर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जायेगा। https://sarthakpahal.com/