उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

बाघ से भिड़ गयी महिला, हमले में हुई जख्मी, शोर सुनकर जान बचाकर भागा बाघ

Listen to this article

हल्द्वानी। अल्मोड़ा जिले के सल्ट गांव में घास लेने जा रही एक महिला पर बाघ ने घात लगाकर हमला बोल दिया। महिला ने भी आव देखा न ताव जान बचाने के लिए बाघ से भिड़ गयी। वहीं, दूसरी पर खड़े एक युवक ने बहादुरी के साथ बाघ पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। घबराया बाघ अपनी जान बचाकर जंगल की ओर भाग गया। महिला पर बाघ का हमला होते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने घायल महिला को रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया। महिला की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

अल्मोड़ा के सल्ट ब्लाक के सांखर गांव की रहने वाली कमला देवी 36 साल पत्नी बलवीर सिंह अपने घर से अकेले ही एक किलोमीटर की दूरी पर जमरिया गांव खेत में घास काटने निकली थी। महिला अपने घर से 50 मीटर दूर निकली ही थी कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क के मन्दाल रेंज में घात लगाए बाघ ने महिला पर छलांग लगाकर हमला कर दिया। महिला भी अचानक हुए बाघ के हमले से अपने आप को बचाने के लिए बाघ से भिड़ गयी। इस बीच कुछ दूरी पर खड़े एक युवक ने बाघ पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिये। जिस कारण बाघ शोर शराबे के कारण महिला को छोड़कर भाग निकला।

घायल महिला को ग्रामीण रामनगर सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। महिला के सिर पर बाघ के नाखून और दांत के काफी गहरे जख्म हो गये हैं। महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। परिजन महिला को काशीपुर के निजी अस्पताल ले गये हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के मुआवजा देने और बाघ को ट्रेंकुलाइज करने की मांग की है।

ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button