
स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली। पहले सेमीफाइनल में मिस्ट्री गर्ल का जलवा भी देखने को मिला। अपने शुरुआती दोनों मैच भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जायेगा, लेकिन ये असंभव काम भी संभव हो गया। क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। अगर दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड के हाथों पराजित नहीं होती तो आज नजारा कुछ और ही होता। खैर क्रिकेट में किंतु परंतु के लिए कोई जगह नहीं होती। अब फाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला आज होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। सेमीफाइनल मैच के दौरान एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है जो पाकिस्तान टीम की जीत की दुआ करती नजर आ रही है।
टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को आसानी से सात विकेट से हरा कर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया। सिडनी में खेले गये इस मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य मिला जो उसने आखिरी ओवर में बिना किसी परेशानी से हासिल कर लिया।
पाकिस्तान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही एक तस्वीर में वह मिस्ट्री गर्ल पाकिस्तान की जीत की दुआ करती दिख रही है। पाकिस्तान की जीत के बाद यह कहा जा सकता है कि इस मिस्ट्री गर्ल की दुआ कबूल हो गयी। देखिये वीडियो
बाबर आजम ने जीत के बाद कहा, ‘फैन्स को धन्यवाद। हमें लग रहा है क हम घर पर खेल रहे हैं। पहले छह ओवर में गेंद से अच्छी शुरुआत मिली। बाद में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी। तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हम इस पल का आनंद लेने जा रहे हैं, लेकिन साथ ही फाइनल पर भी ध्यान देना होगा।’ https://sarthakpahal.com/
सेमीफाइनल के पहले ओवर का ड्रामा
सेमीफाइनल मैच की शुरुआत पहले ओवर के ड्रामे के साथ ही शुरू हुई। पहली बार चौके के शुरुआत करने फिन ऐलन अगली बाल पर गच्चा खा गये। अंपायर ने LBW आउट दिया तो ऐलन ने DRS लिया। फिर थर्ड अंपायर ने नाट आउट देकर उन्हें जीवनदान दे दिया। तीसरी गेंद फिर ऐलन के पैड पर लगी। अंपायर ने फिर आउट दिया और ऐलन ने फिर DRS लिया, लेकिन इस बार वे बच नहीं पाए।