उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

हरिद्वार में LED बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में भयंकर आग, एक घंटे बाद पाया काबू

Listen to this article

हरिद्वार। औद्यौगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित फैक्ट्री में आग लगने का सिलसिला थम नहीं रहा है। छोटी-छोटी लापरवाही बड़े अग्निकांड का सबब बन रही हैं। रविवार सुबह एलईडी बल्ब बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गयी। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सिडकुल के सेक्टर 6ए के प्लाट नंबर 94 में स्थित शक्ति इंडस्ट्रीज की बल्ब फैक्ट्री में रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गयी। आग के कारण फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते आग अंदर ही अंदर तेजी से फैल गयी।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर लाखों का सामान रखा था, जो आग में स्वाहा हो गया है। हरिद्वार के चीफ फायर आफिसर नरेंद्र सिंह कुंवर का कहना है कि घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button