उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर बाबा रामदेव बोले, भारतीयों को मिलकर रहना चाहिए

Listen to this article

हरिद्वार, 6 जुलाई। देशभर में इन दिनों भाषा विवाद सुर्खियों में है. अब इस विवाद पर योग गुरू बाबा रामदेव का बयान सामने आया है. योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा सनातनियों को जाती-पाती और भाषाओं में नहीं बंटना चाहिए. उन्होंने कहा अगर हम इसमें बंट जाएंगे तो हमारा सनातन धर्म कमजोर होगा. ये बयान बाबा रामदेव ने पतंजलि में दन्त कांति गंदुश आयल पुल्लिंग की लॉन्चिंग के मौके पर दिया.

सभी भारतवासियों को मिलकर रहना चाहिए: रामदेव
महाराष्ट्र में हिंदी का हो रहा विरोध को लेकर रामदेव ने कहा हमें राष्ट्रीय भाषा और मराठी सहित संपूर्ण भाषा को समान गौरव देना चाहिए, लेकिन, भाषाओं के नाम पर लड़ना गलत है. उन्होंने कहा हम सब भारतवासियों को मिलकर एकजुट रहना चाहिए. उन्होंने कहा हमारी एकता में ही राष्ट्रीय एकता अखंडता अक्षुण रहेगी. उन्होंने कहा हम भारत माता धरती माता की संतान हैं.

अपनी पहचान छुपानी की जरूरत नहीं
इस दौरान योग गुरू बाबा रामदेव ने कांवड़ यात्रा में पहचान मामले पर भी बयान दिया. उन्होंने कहा जैसे बाबा रामदेव को अपने हिन्दू होने पर गर्व है, उसी प्रकार हर मुस्लिम भाई को भी मुस्लिम होने पर गर्व होना चाहिए, किसी को अपनी पहचान छुपानी नहीं चाहिए, अगर किसी को उनकी दुकान पर खाना, खाना होगा तो खायेगा, अगर नहीं खाना होगा तो नहीं खायेगा. बाबा रामदेव ने कांवड़ यात्रा में आने वाले कांवड़ियों से नशे से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा यह अच्छा दुर्व्यसनों को छोड़ने का यह अच्छा मौका है.

योगगुरु बाबा रामदेव ने बिहार में गोयल खेमका की हत्या पर बोलते हुए कहा की हर भारतीय की सुरक्षा शासन प्रशासन की जिम्मेदारी है. इसलिए हर भारतीय हर स्थान पर सुरक्षित रहे इसके लिए ऐसा वातावरण सभी सरकारों को बनाना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button