उत्तराखंडक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

छात्राओं की बस ट्रक से भिड़ी, 2 की मौत 50 घायल, बाल दिवस पर घूमकर लौट रहे थे

Listen to this article

हल्द्वानी। रुद्रपुर में कल शाम एक भयानक हादसा हुआ। सोमवार शाम को वैद्य राम सुधि सिंह बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं से भरी बस नानकमत्ता से लौटते समय नयागांव के पास ट्रक से टकराकर पलट गयी। हादसे में एक शिक्षिका और एक छात्र की मौत हो गयी। 30 से ज्यादा बच्चे घायल हैं। ये सभी छात्राएं बाल दिवस के मौके पर पिकनिक मनाने गये थे।

जानकारी के अनुसार किच्छा के स्कूल की सात शिक्षिकाओं के साथ 51 छात्राओं का दल प्राइवेट बस से घूमने नानकमत्ता गया था। शाम को लौटते वक्त भिटौरा गांव में आईटीआई के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गयी। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गयी। हादसे में बस में सवार पंजाबी मोहल्ला किच्छा निवासी शिक्षिका लता गंगवार (37) और सुभाष कालोनी कालोनी किच्छा निवासी कक्षा 6 की छात्रा ज्योत्सना (14) की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही डीएम युगल किशोर पंत, मंजूनाथ टीसी एसडीएम तुषार सैनी, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी समेत पुलिस व प्रशासनिक महकमा मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। 10 गंभीर रूप से घायलों को उजाला सिग्नस अस्पताल और 12 घायलों को प्रयास अस्पताल रेफर किया गया है। एक घायल महिला को बरेली ले जाया गया है।

मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख, घायलों का नि:शुल्क इलाज
सीएम धामी और कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नयागांव बस हादसे में शिक्षिका और छात्रा की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों का नि:शुल्क इलाज के आदेश जारी किये हैं और घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये हैं। https://sarthakpahal.com/

हाईवे पर हादसे रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पाट ठीक करने के अफसरों को निर्देश दिये गये हैं। सभी स्कूल वाहनों की चेकिंग व फिटनेस जांच की जायेगी। दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।
युगल किशोर पंत, डीएम, ऊधमसिंहनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button