फेसबुस से नाबालिग को चढ़ा प्यार का बुखार, बागेश्वर और मेरठ हल्द्वानी में ‘गिरफ्तार’

हल्द्वानी। बागेश्वर जिले के गरुड़ की कक्षा 12वीं की नाबालिग छात्रा को फेसबुक पर बात करते-करते मेरठ के युवक से प्यार हो गया। वह सोमवार को वह घर से कोचिंग के निकली और हल्द्वानी पहुंच गयी। युवक भी मेरठ से हल्द्वानी बस अड्डे पर पहुंचते ही प्रेमिका के साथ गिरफ्तार हो गया।
सोशल मीडिया के जरिये हुए प्यार के चक्कर में पड़कर एक किशोरी बागेश्वर से हल्द्वानी पहुंच गयी। उसने मेरठ निवासी प्रेमी को भी हल्द्वानी बुला लिया। किशोरी की तलाश में परिजन भी हल्द्वानी पहुंच गये। बताया जा रहा है कि बागेश्वर की किशोरी का सोशल मीडिया के जरिये मेरठ के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों ने भागकर शादी करने की योजना बनाई थी।
कोचिंग के बहाने घर से निकली थी छात्रा
किशोरी 12 की छात्रा है। सोमवार को वह घर से कोचिंग के बहाने निकली। जब कुछ देर बाद किशोरी के कपड़े घर में नहीं मिले, तो परिजन परेशान हो गये। आनन-फानन में उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। जांच में किशोरी की लोकेशन हल्द्वानी निकली। हल्द्वानी में रोडवेज बस अड्डे पर मेरठ निवासी किशोरी का पहले से ही इंतजार कर रहा था।
फोन सर्विलांस पर मिली लोकेशन
जब परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे तो पता चला कि छात्रा कोचिंग के लिए पहुंची ही नहीं। पुलिस की मदद से छात्रा के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगाया गया, जिसके बाद छात्रा की लोकेशन हल्द्वानी मिली। परिजन ने इसकी सूचना हल्द्वानी में अपने रिश्तेदारों और पुलिस को दी।
युवक के परिजन भी मेरठ बुलाए गये
पुलिस उसकी तलाश में हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पहुंची। जहां नाबालिग छात्रा को युवक के साथ पकड़ लिया। छात्रा के कहने पर युवक मेरठ से हल्द्वानी पहुंचा था। यहां से दोनों कहीं भागने के चक्कर में थे। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। देर शाम तक युवक के परिजन पहुंच गये थे। युवती के परिजनों के पहुंचने का इंतजार किया जा रहा था। किशोरी प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी हुई है।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/