
पौड़ी। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। पाबौ ब्लाक के थापली गांव में एक लकड़ी और पठाल के बने मकान में आग लग गयी। इस दौरान मकान के अंदर सो रहे बुजुर्ग दंपती की जिंदा जलकर मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम एवं पंचायतनामा भरकर जिला अस्पताल पौड़ी भिजवा दिया है।
ग्राम पहरी सुनील व ग्राम प्रधान दीपक ने चौकी को रात में ही आग लगने की सूचना से अवगत कराया। उनका कहना था कि मकान लकड़ी और पठाल का बना हुआ था तथा मकान के अंदर सूखी लकड़ी भी रखी हुई थी। आग लगनेे का कारण चूल्हे की चिंगारी बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि बंदूर लाल (90) पुत्र गंभीरू लाल और गोदावली (85) पत्नी बंदूर लाल घर में अकेले रहते थे। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी व चौकी प्रभारी पाबौ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर सर्विस को भी मौके पर बुला लिया गया था।
अग्निशमन दस्ते और पुलिस कर्मचारियों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। जब तक फायर सर्विस के कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी आग बुझाकर अंदर पहुंचते तब तक बंदूर लाल (90 वर्ष) पुत्र गंभीरू लाल औ गोदावरी देवी (85 वर्ष) पत्नी बंदूर लाल की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों दंपती घर में अकेले ही रहते थे।
ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/