उत्तराखंडबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उत्तराखंड में अब हर परिवार का बनेगा ‘परिवार पहचान पत्र’

Listen to this article

देहरादून। उत्तराखंड में अब परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने कल सचिवालय में ‘परिवार पहचान पत्र उत्तराखंड’ योजना के संबंध में बैठक ली। बैठक में नियोजन विभाग की ओर से अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा ने विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि परिवार पहचानपत्र उत्तराखंड योजना पर शीघ्रता से कार्य शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभाग अपनी ओर से सभी प्रकार का डाटा संग्रहित कर लें। किस-किस विभाग से कौन सा डाटा चाहिए, आने वाले दो-तीन दिनों में इसका खाका तैयार कर सभी विभागों के डेटाबेस को जोड़ने की कार्रवाई शुरू की जाये। उन्होंने विभागीय डाटा उपलब्ध कराये जाने के लिए विभागों को नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिये, ताकि योजना का क्रियान्यवन तेजी से किया जा सके। डाटा इकट्ठा करने में कोई त्रुटि न हो इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जाये https://sarthakpahal.com/

अपर सचिव नियोजन रोहित मीणा ने बताया कि परिवार पहचानपत्र उत्तराखंड योजना उत्तराखंड के निवासयों को कई प्रमाण पत्रों एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में ईज आफ लिविंग, डूइंग में सहायग होगी। उनका कहना था कि परिवार पहचान पत्र जारी किये जाने से जाति, आय, निवास या दिव्यांग पहचान पत्र को अलग से आवश्यकता नहीं होगी। इसका पूर्ण डाटा परिवार पहचान उत्तराखंड में उपलब्ध रहेगा। इस अवसर पर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, प्रमुख सचिव एल फैनाई, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, नितेश झा, वीवीआरसी पुरुषोत्तम, डा. पंकज कुमार पांडेय, रविनाथ रमन एवं डा. राजेश कुमार सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button