
हरिद्वार। हरिद्वार के शिवालिक नगर में बहादराबाद नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। सिपाही की आंख फोड़ने के मामले में फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने आखिरकार धर दबोचा। शुक्रवार सुबह सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस कर्मी के ऊपर बदमाशों ने फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया।
गंगनहर पटरी पर हुई मुठभेड़
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि घटना सुबह 8.30 बजे की है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद में नहर पटरी में बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस से मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश को धर दबोच लिया। घेराबंदी होने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी तो वह जख्मी हो गया, फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
लहूलुहान हालत में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। विदित हो कि बदमाशों की तलाश में पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के बाकी साथी भागने में कामयाब रहे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह समेत पुलिस के आला अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं।
50 हजार का इनाम था घोषित
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह का कहना है कि गिरफ्तार बदमाश 50 हजार का इनामी है। उसका साथी मुठभेड़ के बाद फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। https://sarthakpahal.com/