उत्तराखंडक्राइमबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षास्वास्थ्य

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, द्रोणवाटिका कालोनी देहरादून निवासी की मौत, दो घायल

Listen to this article

देहरादून। थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार देर रात प्रेरणा स्टोर के पास सहस्त्रधारा रोड़ पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी, जिससे कार में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। 112 के माध्यम से मिली सूचना पर पुलिस ने तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया, जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों में से एक की स्थिति गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है।

आईटी पार्क चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार के अनुसार बुधवार देर रात एलआईसी में कार्यरत लोकेश मिश्रा पुत्र विजय प्रसाद मिश्रा, मूल निवासी कर्णप्रयाग, चमोली, हाल निवासी द्रोणवाटिका कालोनी, लेन नं. 1ए, देहरादून, पूर्ण सिंह राणा, पुत्र बचन सिंह राणा, निवासी रैणी और रजनीश पुत्र गेंदालाल निवासी बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश, टाटा टियागो कार से सवार होकर सहस्त्रधारा से अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान प्रेरणा स्टोर के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें दो लोग अंदर फंसे थे, जबकि एक व्यक्ति कार के बाहर पड़ा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून अस्पताल पहुंचाया, जहां लोकेश मिश्रा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लोकेश मिश्रा आईटी पार्क एलआईसी आफिस में विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत था।

दो अन्य घायलों में से एक को होश आने पर उनसे संबंधित व्यक्तियों के नाम पता मालूम करते हुए घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गयी और मृत लोकेश मिश्रा के शव को मोर्चरी में रखवा दिया। जिसका पंचायत नामा पंजीकृत कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी राजेश शाह के मुताबिक घायल एक व्यक्ति की हालत सामान्य है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

ताजा और तेज खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button