गुरु गोरखनाथ राजकीय डिग्री कालेज बिथ्याणी में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर संपन्न

यमकेश्वर, 30 मार्च। महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय Bithyani के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर (24 मार्च से 30 मार्च तक) जो कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय bithyani में आयोजित किया गया था, संपन्न हो गया।
समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य विनोद डबराल, विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान Thangar महावीर सिंह, अभिभावक संघ अध्यक्ष कविता देवी एवं ग्राम सभा की जनता एवं सुरक्षा के जवानों की गरीमामयी उपस्थिति के साथ सम्पन्न हुआ। सभा में मौजूद सभी अतिथियों ने छात्रों द्वाारा किये गये सराहनीय कार्यों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर राजकीय डिग्री कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत जागर गीत और मनमोहन रंगारंग प्रस्तुति ने सभा में उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम का संचालन बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कु कंचन ने गढ़वाली बोली में किया। कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने छात्रों के भविष्य की शुभकामना के साथ विदा किया।