देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरवीडियोशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

महिला के चप्पल लेकर भागते हुए सांप का VIDEO देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

Listen to this article

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो है, जिसममें महिला के चप्पल लेकर भागते हुए सांप भाग रहा है। लोग तरह-तरह के वीडियोज डालते रहते हैं। कई वीडियोज ऐसे दिलचस्प होते हैं कि उनकी तरफ बरबस ही ध्यान खिंचा चला जाता है। इसी तरह एक सांप का वीडियो वायरल हो रहा है। आप भी देखिये…

दरअसल, सांप एक घर की तरफ बढ़ रहा होता है, तभी दरवाजे पर ख़ड़ी महिलाएं सांप को देखकर हल्ला मचाती हैं और सांप को भागने को कहती हैं। तभी एक महिला अपना चप्पल फेंककर सांप को वहां से भाग जाने को कहती हैं, सांप भागा जरूर, मगर वो महिला की चप्पल को भी उठा ले गया। सांप को चप्पल को अपने मुंह में दबा लेता है और रेंगते हुए दूसरी ओर चला जाता है। यह वीडियो कहां का है और कब का है इसके बारे में पता नहीं चल सका है।

सांप और मनुष्य में आपस में गहरा संबंध
दुर्जनस्य च सर्पस्य वरं सर्पो न दुर्जन:। सर्पो दंशाति काले तु दुर्जनस्य पदे-पदे।
सांपों के बारे में कहा जाता है कि सांप से ज्यादा जहरीले दुर्जन मनुष्य होते हैं। सांप को जब खतरा महसूस होता है तो वो तभी डंसता है, लेकिन दुर्जन लोग हर समय इसी ताक में रहते हैं कि कब मौका मिले और डंक मार दे। इसीलिए कहा जाता है कि दुर्जन व्यक्ति कभी भी आपका भला नहीं कर सकता। हमेशा ऐसा दोस्तों का चयन करें, जो मुशीबत में आपके साथ खड़ा रहे। आस्तीन का सांप होना मनु्ष्य को इसीलिए कहा जाता है।

https://sarthakpahal.com/अच्छी और ताजा खबरों के लिए देखते रहिये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button