
गरुड़ (बागेश्वर)। राइंका मैं नौवीं के 13 वर्षीय छात्र को शिक्षिका द्वारा मुर्गा बनाकर डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। मामला 23 नवम्बर का है और तब से घायल छात्र शिक्षिका के डर से स्कूल ही नहीं जा रहा है।
अभिभावकों की शिकायत से शिक्षिका से मांगा स्पष्टीकरण
ब्लाक के एक राजकीय इंटर कालेज की एक शिक्षिका द्वारा छात्र को मुर्गा बनाकर पीटने के मामले में खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने घायल छात्र के पिता की शिकायत पर शिक्षिका को इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। उन्होंने शिक्षका को छात्र के इलाज पर होने वाले खर्च की भी भरपाई करने को कहा है। मैडम की बर्बरता के डर से बेचारा छात्र पिछले दो-तीन दिन से स्कूल जाने में भी डर रहा है। जबकि इसमें छात्र की मात्र इतनी गलती थी कि वह प्रार्थना सभा के बाद अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में चला गया था।
मैडम जी पहले भी पीट चुकी है छात्रों को
स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों ने ऐलान किया है कि यदि शिक्षिका को कालेज से नहीं हटाया या तो स्कूल में तालाबंदी की जायेगी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका इससे पहले भी तीन छात्रों की पिटाई कर चुकी है। पता चला है कि जिस दिन यह घटना घटित हुई उस दिन कालेज के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह कोरंगा छुट्टी पर थे।
अभिभावकों की शिकायत से शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षिका से घायल छात्र का उपचार का खर्चा वहन करने को कहा गया है। विभाग भी अपने स्तर पर मामले की जांच करेगा।
कमलेश्वरी मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर
ताजा और शीघ्र खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/